Thursday, February 6, 2020

उत्साह की कहानी - Motivational Story in Hindi for success

  यह कहानीआपको Positive सोचने के लिए मजबूर कर देगी                                                   

उत्साह का पाठ positively change

                              उत्साह का पाठ


 Motivational Story in Hindi for success - सवागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। आज जो मैं आपसे एक कहानी शेयर करने जा रहा हूँ । कहानी का नाम है उत्साह का पाठ। ये कहानी  Motivational Story in Hindi for success आपको एक नयी दिशा देगी । कभी भी किसी का अगर मनोबल गिर जाये तो हमें उसको सकरात्मक सोच देनी चाहिए और उसका मनोबल बढ़ाना चाहिए । आज की हमारी Motivational Story in Hindi for success यही काम कर रही है ।  जब भी आप कभी नकरात्मक दिशा में गुम होने लगें तो तभी किसी साकरत्मक बुजर्ग के सनिध्ये में जाकर के बैठ जाये तभी आपको उनके सनिध्ये से Motivational Story in Hindi for सक्सेस सुनने को मिलेगी । तो आओ दोस्तों शुरू करते है हम आज की हमारी Motivational Story in Hindi for success की कहानी । ाची लगें तो आप अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ साँझा करें ।


                                                      उत्साह का पाठ



 एक दार्शनिक किसी काम से बाहर जा रहे थे। वह एक टैक्सी में सवार हुए। टैक्सी में बैठने के बाद दार्शनिक ने टैक्सी वाले की उदास शक्ल देखकर पूछा, क्या भाई तुम बीमार हो ? यह सुनकर टैक्सी वाला बोला सर क्या आप डॉक्टर है ? दर्शक दार्शनिक ने जवाब दिया, 'नहीं दरअसल तुम्हारा चेहरा तुम्हें थका हुआ और बीमार बता रहा है।'




                              हमारे इस ब्लॉग को आगे पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi

संभल जाओ वक़्त रहते नहीं आपके बच्चे भी वही करेंगे जो आप कर रहे हो   गांव जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi -...