Monday, January 20, 2020

बेरोजगारी पर कविता - Motivational poem in Hindi

आज का इंसान हर ओर से मुश्किलों से घिरा हुआ है । सबसे पहले आज के युवा इस युग मे जो ये बेरोजगारी  बढ़ती जा रही है, उससे बहुत परेशां है और आज की हमारी बेरोजगारी पर कविता आपका होंसला बढ़ाएगी । आज का युवा इतना पढ लिखने के बाद भी जब वह किसी नौकरी को ढूढ़ने निकलता है तो, वह पहले नौकरी को पा नहीं पाता ,तो जब कही उसे नौकरी मिलती भी है तो वह उसके मन के मुताबिक नहीं मिल पाती । क्युकि पढ़ाई पर लाखों खरचने के बाद जब तनख्वाह मिलती है तो बहुत कम और दूसरी ओर से सरकारी नौकरियां का मिलना जैसे भगवान को मिलना जैसे हो गया है । ऐसे में हो क्या रहा है के हर युवा का मनोबल गिर रहा है । लेकिन बेरोजारी पर कविता आपका मार्गदर्शन करेगी ।
                                                युवा तो युवा पर यहाँ पर जो आम इंसान है वो भी बेरोजगारी से बहुत ही परेशां है, बाकी रहे लोग तो  कोई घर से , कोई काम से , कोई काम में आ रही रुकावटों से तो कोई यहाँ पर रोजाना की जिंदगी से । पर इन सब चीजों से उभरने में आपके साथ आपका सहयोग देने के लिए ये हमारे  ब्लॉग रोजाना आपका सहयोग देगा । आशा करता हु के आपको जो आज बेरोजगारी पर कविता हमने साँझा की है वह आपका मनोबल बढ़ाएगी । अगर हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो पड़ने के लिए फॉलो करें और बेरोजारी पर कविता अपने सब मित्रो को साँझा करें ।
unemployment pr kavita

बेरोजगारी पर कविता जो आपके मनोबल में बढ़ावा करेगी 


कोशिस करने वालों की
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती |

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है |
मन का विश्र्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है |
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती |

डुबकिया सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है |
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में |
मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,
कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती |

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो |
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम |
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती |






                                      हमारे इस ब्लॉग को आगे पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi

संभल जाओ वक़्त रहते नहीं आपके बच्चे भी वही करेंगे जो आप कर रहे हो   गांव जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi -...