Thursday, February 13, 2020

कहानी - दोस्त का जवाब - दो दोस्तों की कहानी

               एक ऐसा दोस्त जो जिंदगी को जीना सीखा गया 



दो दोस्तों की कहानी
दो दोस्त 






कहानी - दोस्तों स्वागत है आज आपका हमारे ब्लॉग पर । आज की कहानी है दो दोस्तों की जो जिंदगी जीने गन सीखा रहे हैं । दोस्तों यह कहानी इस लिए भी जरूरी है क्यूंकि आज कल हम अपने दोस्त भी सिर्फ कोई न कोई मकसद रख कर बनाते है । ये कहानी हमें सिखाती है अगर आपका को अच्छा दोस्त हो तो अगर वह कोई बात कह बी दे तो बहुत प्रेम से इस बात को सुनलो क्यूंकि जो आपका बहुत अच्छा दोस्त होगा वही आपका को कहेगा । कहानी हमें मोटीवेट करती है, कहानी हमें एक दीशा देती है और कहानी हमें हमारे रिश्ते बेहतर करने की नशीहत देती है । तो आया दोस्तों शुरु करते है हम हमारा आज का ब्लॉग ।

                                                      दोस्त का जवाब


कहानी -

दो दोस्तों की कहानी in Hindi
दो दोस्तों की कहानी 


 बहुत समय पहले की बात है। दो दोस्त भीड़भाड़ के इलाके से होकर शहर की ओर जा रहे थे। गर्मी बहुत अधिक होने के कारण वह बीच-बीच में रुकते और आराम करते जा रहे थे। उन्होंने अपने साथ खाने-पीने की भी कुछ चीजें रखी हुई थी। जब दुपहर में उन्हें भूख लगी तो दोनों ने एक जगह बैठकर खाने का विचार किया।


              हमारे इस ब्लॉग को आगे पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

1 comment:

जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi

संभल जाओ वक़्त रहते नहीं आपके बच्चे भी वही करेंगे जो आप कर रहे हो   गांव जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi -...