Thursday, February 6, 2020

राजा व उसके तीन पुत्र - Moral Story in Hindi

       राजे ने ऐसे ली अपने तीन बच्चो की समझदारी की परीक्षा                          

राजा व उसका सिंघासन in Hindi
राजा व उसका सिंघासन 


राजा व उसके तीन पुत्र - Moral Story in Hindi - हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग पर आज हम आपसे बहुत ही प्यारी कहानी शेयर करने जा रहे है जिसका नाम है राजा व उसके तीन पुत्र - Moral Story in Hindi । आज की कहानी में हम राजे के नजरिये से सीखेंगे के आपकी सूझ - बूझ ही आपको अपने जीवन की उचाई तक पहुंचती है । कोई जरूरी नहीं, के आपकी आयु क्या है और आप कैसे दीखते है पर यह बहुत जरूरी है के आपकी समझ कितनी परपकव है इस कहानी राजा व उसके तीन पुत्र - Moral Story in Hindi में हम यही सीख रहे है । परिवार हो या राज्य, या फिर देश चाहे आपका जीवन आप इन सब को तभी संभल पाएंगे अगर आपकी समझ बहुत पक्की है, राजा व उसके तीन पुत्र - Moral Story in Hindi यही सिखाती है। तो आयें दोस्तों शुरू करते है हम आज की हमारी राजा व उसके तीन पुत्र - Moral Story in Hindi की कहानी ।


                                                    राजा का चुनाव


 एक राजा था । वह बेहद न्याय प्रिय दयालु और विनम्र था । उसके तीन बेटे थे। जब राजा बूढ़ा हुआ तो उसने किसी एक बेटे को राजगद्दी सौंपने का निर्णय किया। उसके लिए उसने तीनों बेटों की परीक्षा लेनी चाही। उसने तीनों राजकुमारों को अपने पास बुलाया और कहा, 'मैं आप तीनों को एक छोटा सा काम सौंप रहा हूं । उम्मीद करता हूं कि आप सभी इस काम को अपने सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने की कोशिश करेंगे ।'



No comments:

Post a Comment

जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi

संभल जाओ वक़्त रहते नहीं आपके बच्चे भी वही करेंगे जो आप कर रहे हो   गांव जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi -...