Wednesday, January 29, 2020

Motivational Story in Hindi - ऐसी कहानी जो आपकी सोच को बदल देगी

आपकी सोच को बदल देगी ये कहानी   - Short motivational stories in Hindi 


Short Motivational Story in Hindi  - हेलो दोस्तों आज में आपसे  एक  ऐसी short motivational story in Hindi  शेयर करने जा रहा हूँ जो आपके मनोबल बढ़ा देंगे और आपकी सोच को पूरी तरीके से बदल देंगी। आज की ये  short motivational story in Hindi  आपको एक नयी ऊर्जा के साथ एक नयी दिशा भी देंगी। ये short motivational story in Hindi आपको self education की शिक्षा के साथ साथ आपको आपके जीवन में आ रही मुशिकलों से निकलने का रास्ता भी दिखाएंगी। तो आओ दोस्तों शुरू करते है हम आजकी हमारी  short motivational story in Hindi को.........




motivational story in Hindi


    साधु और उसका चमकीला पत्थर - Saint and his own bright stones

                                  ( Short Motivational Story in Hindi )

Short Motivational Story in Hindi.


एक शहर में बहुत ही ज्ञानी प्रतापी साधु महाराज आए हुए थे। बहुत से दीन दुखी परेशान लोग उनके पास उनकी कृपा दृष्टि पानी हेतु आने लगे। सब ओर से इन दिनों में उस गाँव में बहुत भीड़ आने लगी। सब साडू महाराज जी के प्रवचन में व सत्संग में आने लगे। इन दिनों में ही एक दिन एक दुखी गरीब आदमी उनके पास आया और साधु महाराज जी से बोला महाराज जी मैं बहुत ही करीब हूं। मेरे ऊपर बहुत कर्जा है और मई बहुत ही ज्यादा परेशान हूं। कृपा आप मुझ पर कुछ उपकार करें।......


 साधु महाराज ने पहले उसे बहुत समझया और जब वे नहीं मन तो, साधु महाराज ने उस व्यक्ति को आपने पास बुलाकर एक चमकीले नीले रंग का पत्थर दे दिया और कहा कि यह एक बहुत कीमती पत्थर है। जाओ और इसकी तुम जितनी कीमत लगवा सको लगवा लो। वह आदमी वहां से चला गया, और उससे बचने के उसे बेचने के इरादे से अपनी जान पहचान वाले एक सब्जी के  विक्रेता के पास गया और उस पत्थर को दिखा कर उसकी कीमत जाननी चाही।


No comments:

Post a Comment

जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi

संभल जाओ वक़्त रहते नहीं आपके बच्चे भी वही करेंगे जो आप कर रहे हो   गांव जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi -...