Saturday, February 8, 2020

दो ऐसी कहानियाँ जो सोच को बदलती है - moral stories in Hindi

         जीवन में दोस्तों की संगती  का असर बताती है यह कहानी 




तोता और उसका दोस्त - moral story in Hindi
दो तोते दोस्त 

दो ऐसी कहानियाँ जो सोच को बदलती है - moral stories in Hindi - दो ऐसी कहानियाँ जो सोच को बदलती है - moral stories in Hindi - दोस्तों सवगत है आपका अपने ब्लॉग पर । आज की नैतिक सिक्षायों में कहीं न कहीं कमी आती जा रही है और उन्हीं मुद्दों पर हमारी आज की दो ऐसी कहानियाँ जो सोच को बदलती है - moral stories in Hindi । दोस्तों में आपको कहना चाहता हूँ के हमारा बचपन हमरी दिशा को तेह करता है के हम कहा जायेंगे और अगर बचपन में हमें अच्छे दोस्त मिल जाएँ तो बुढ़ापा भी खूबसूरत होता है । दो ऐसी कहानियाँ जो सोच को बदलती है - moral stories in Hindi मिया हम बचपन में दोस्त कैसे हों , हमारा सभव कैसे हो और बुढ़ापे में हमरे भीतर कितनी संवेदनशीलता ये बताती है आज की हमारी दोनों कहनियाँ। दोस्तों आज की दो ऐसी कहानियाँ जो सोच को बदलती है - moral stories in Hindi नाम इस कारन से रक्खा है क्युकी हमें और हमारे बच्चों ये दो नैतिकता के मूलियों से भरे कहानियाँ सुना सके । तो आइए दोस्तों सुरु करते है आज की हमारी दो ऐसी कहानियाँ जो सोच को बदलती है - moral stories in Hindi



                                                    संगति का प्रभाव

दो ऐसी कहानियाँ जो सोच को बदलती है - moral stories in Hindi 1.

दो तोते एक साथ बड़े हुए। बड़े होने पर भी दोनों एक साथ ही रहते थे। एक दिन तेज आंधी आई और वह बिछड़  गए। एक तोता चोरों की बस्ती में जा पहुंचा और दूसरा तोता एक ऋषि के आश्रम में जा पहुंचा। दोनों जहां जहां पहुंचे थे, वहीं पर ही रहने लगे।




 एक दिन एक राजा शिकार के लिए निकला वह चोरों की बस्ती के पास एक सरोवर के किनारे आराम करने लगा। इतने में किसी की कर्कश वाणी सुनकर उसकी नींद टूट गई। वह आवाज एक तोते की थी जो बोल रहा था अरे यहां कोई है। यह गले में मोतियों और हीरो की माला पहने हुए हैं। इसकी गर्दन दबा कर माला निकाल लो और लाश को झाड़ी में ही गाड़ दो। तोते को यह सब बोलते देख राजा डर गया ।



No comments:

Post a Comment

जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi

संभल जाओ वक़्त रहते नहीं आपके बच्चे भी वही करेंगे जो आप कर रहे हो   गांव जो आप करते हो बच्चे वही सिखएंगे - Short Story in Hindi -...